Punch Card क्या है? (What is Punch Card?)

The Ankit
2 min readMar 14, 2021

--

पंच कार्ड से जुड़ी अनेकों जानकारी आज आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी। जैसा कि पंच कार्ड का इतिहास, क्या ये कार्ड एक इनपुट डिवाइस है तथा Punch Card Ka Aarambh Kisne Kiya यह सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।

पंच कार्ड क्या है? (Punch Card Kya Hai)

पंच कार्ड को I.B.M कार्ड तथा होललेरिथ कार्ड के नाम से भी जाना जाता है। पंच कार्ड एक प्रकार का सख्त व कठोर कागज का कार्ड होता है। जिसका प्रयोग किसी Statement and Data को Store करने के लिए किया जाता है। इन पंच कार्ड में डिजिटल डाटा को स्टोर किया जाता है।

डाटा स्टोर करने के लिए पंच कार्ड में कुछ छोटे-छोटे छेदओ का प्रयोग किया जाता है। पंच कार्ड में किए हुए इन छेदओ को Punch Hole कहा जाता है। इस कार्ड में 80 Column और 12 Row होती है और इन सभी Row तथा Column का प्रयोग अलग-अलग प्रकार के अंकों तथा अक्षरों को दर्शने के प्रयोग के लिए किया जाता है।

Punch Card में Data को Store करने के लिए Holes बनाये जाते है। Punch Holes को सही तरह करने के लिए मशीन का प्रयोग किया जाता है। शुरुआती बीसवीं शताब्दी तक पंच कार्ड का प्रयोग बहुत अधिक होता था।

समय के साथ-साथ 1960 के दशक में Storage Device के आने के कारण पंच कार्ड का प्रयोग होना बन्द हो चुका है। और क्योंकि पंच कार्ड में Data Store करने की क्षमता बहुत कम होती थी। इस कारण एक पंच कार्ड में कम से कम एक Statement Data ही स्टोर हो पाता था। इस कारण पंच कार्ड का प्रयोग 1960 के बाद बहुत कम हो गया।

पंच कार्ड कैसे कार्य करता है? (How Punch Card is Work?)

पंच कार्ड Data Storage के रूप में प्रयोग किया जाता है। जिसका मुख्य कार्य कंप्यूटर के किसी डाटा स्टेटमेंट को Store करना है कंप्यूटर के डिजिटल डाटा को Punching Card Machine के द्वारा पंच कार्ड में कुछ छोटे-छोटे छेदओ के जरिए स्टोर कर दिया जाता है।

इन छेदओ के जरिए दोबारा Store किए हुए। Data को Read कर लिया जाता है तथा इन पंच कार्ड की स्टोरेज क्षमता बहुत कम होती है जिस कारण इनमें ज्यादा डाटा Store नहीं करा जा सकता है।

पंच कार्ड का इतिहास (History Of Punch Card)

पंच कार्ड का इतिहास आज तो बहुत पुराना है। 1803 से पहले Punch Card Kya Hai कोई नहीं जानता था। इसकी शुरुआत फ्रांस में Joseph Marie Jacquard के द्वारा सन 1803 में हुई परंतु उस समय पंच कार्ड का प्रयोग किसी प्रकार के कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में नहीं किया जाता था।

अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहते है। तो दिये गये इस Link पर Click करे → Punch Card क्या है?

--

--

The Ankit
0 Followers

My Name is Ankit and I am a Blogger and Web developer. My hobbies are Writing Hindi and English Blog and provide knowledges to our Site Visitors.